All You Need to know About Kambala Race | Srinivas Gowda | Nishant Shetty | वनइंडिया हिंदी

2020-02-19 347

Srinivas Gowda, a traditional buffalo jockey became an overnight fame after he won a 145-metre race in just 13.62 seconds. This works out to covering a distance of 100 metres in 9.55 seconds, better than Usain Bolt's record of 9.58 seconds. Kambala involves a jockey driving a pair of buffaloes across a paddy field. The sport has been popular in villages of Dakshina Kannada, Uttara Kannada and Kasargod in Kerala for centuries.

पिछले दिनों श्रीनिवास गौड़ा का नाम आपने खूब सुना होगा. चाहे वो टीवी में हो या फिर सोशल मीडिया के माध्यम से, हर जगह श्रीनिवास गौड़ा छाए रहे. खरब ये थी कि भारत के एक मजदूर, जिसका नाम श्रीनिवास गौड़ा है, उन्होंने यूसैन बोल्ट का रिकॉर्ड तोड़ दिया. श्रीनिवास गौड़ा ने कम्बाला रेस में 100 मीटर की दूरी सिर्फ 9.55 सेकंड में तय की थी, जबकि यूसेन बोल्ट का रिकॉर्ड 9.58 सेकंड का है. बस फिर क्या था? फैंस और कुछ नेता उन्हें ओलम्पिक भेजने की तैयारी करने लगे. खुद खेल मंत्री किरन रिजिजू ने स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कोच की देखरेख में उनका ट्रायल कराने की बात भी कही. हालांकि बाद में श्रीनिवास गौड़ा ने ट्रायल देने से मना कर दिया.

#KambalaRace #ShriNivasGowda #NishantShetty